पटना सिटी. स्कूटी से घर लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार उपरि सेतु के समीप शनिवार की रात घटी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दीवान मुहल्ला सीढी घाट निवासी 32 वर्षीय पीयूष रंजन उर्फ बंटी स्कूटी से घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने पंजरा में दो गोली मार कर उसे घायल कर दिया. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक गोविंद मित्रा रोड में दवा दुकान में काम करता है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायल की स्कूटी खोजी जा रही है. घटना की वजह स्पष्ट नहीं है. जख्मी युवक के बयान के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है