पटना. डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पटना और आसपास के इलाके में शनिवार को रिकाॅर्ड 101 डेंगू मरीज मिले. इनमें सरकारी अस्पताल में 85 और निजी अस्पताल में 16 डेंगू मरीज मिले. ग्रामीण इलाके में 10 और शहरी क्षेत्र में 82 डेंगू के नये मरीज मिले. कई मरीजों का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने, प्लेटलेट्स काउंट कम होने पर उन्हें लंबे समय तक हास्पिटल में भर्ती भी रखना पड़ रहा है. मच्छर जनित अन्य रोग चिकुनगुनिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. वहीं मलेरिया के कुछ मरीज भी सामने आये हैं. कंकड़बाग अंचल में शनिवार को सबसे अधिक 27 डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं बांकीपुर अंचल में 15, नूतन राजधानी में सात, अजीमाबाद में 12, पटना सिटी अंचल में दो, पाटलिपुत्र अंचल में 17 और अन्य दो मरीज मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है