शाहकुंड-सजौर मुख्य मार्ग बनामा मोड़ और पुल के बीच बाइक सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने शनिवार दोपहर 3.30 बजे रामपुरडीह गांव के सीएसपी संचालक विपीन बिहारी मिश्रा से दिनदहाड़े 1 लाख 20 हजार रुपये लूट फरार हो गये. सीएसपी संचालक ने घटना का विरोध किया, तो अपराधियों ने मारपीट कर उनका मोबाइल छीन फरार हो गये. सीएसपी संचालक ने घटना की जानकारी शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण को दी. वह घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गये. सीएसपी संचालक ने बताया कि शाहकुंड एसबीआई शाखा से 1.20 लाख की निकासी कर बाइक.से रामपुरडीह गांव जा रहे थे. बनामा मोड़ और पुल के बीच मुख्य मार्ग पर दो बाइक से पांच नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दी. एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पैसा लेने का प्रयास किया, तो सीएसपी संचालक ने आनाकानी की. दूसरे बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधी ने हथियार सटा पैसा लूट लिया. सीएसपी संचालक ने घटना का विरोध किया, तो बदमाशों ने मारपीट कर सड़क किनारे धकेल बाइक ले शाहकुंड की ओर फरार हो गये. शाहकुंड बनामा मोड़ के पास इसके पूर्व भी बदमाशों ने कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों के लूटपाट का यह सेफ जोन माना जाता है. सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से स्थानीय लोग सहमे हैं. इस मार्ग पर पुलिस की गश्ती व जांच नहीं के बराबर होती है. शाहकुंड थानाध्यक्ष ने बताया कि पचकठिया गांव के समीप सड़क किनारे एक फेंका गया लूट का मोबाइल बरामद कर पड़ताल जारी है. पुलिस लूट की घटना के उद्भेदन के करीब पहुंच चुकी हैं. डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि लूट की घटना में शामिल बदमाशों की पहचान जल्द होगी. लूटे मोबाइल के लोकेशन व आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है