मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत इसीएल के बरमुड़ी ओसीपी में शनिवार सुबह सात बजे अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मलबे में दब कर दो लोगों के मरने की आशंका है. वहीं दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज पश्चिम बंगाल के निजी अस्पताल में चलने की बात कही जा रही है. इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि किसी के मरने की जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना महज अफवाह है. अवैध खनन करने वालों ने बना रखी है सुरंग बताया जाता है कि बरमुड़ी ओसीपी अवैध खनन करने वालों ने सुरंग बना दी है. शनिवार की सुबह रोजाना की तरह काफी संख्या में लोग वहां अवैध खनन कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से अचानक चाल गिर गयी. उसके मलबा में काम कर रहे चार लोग दब गये, जिससे अफरातफरी मच गयी. अन्य लोगों ने किसी तरह चारों से मलबे से निकाला. इस दौरान दो लोगों की मौत हो जाने की आशंका है, और दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि लोगों ने गुपचुप तरीके से मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया जबकि घायलों को इलाज के लिए बंगाल ले जाया गया. दोनों मृतक पास के गांव के रहने वाले थे. दोनों घायल भी वहीं के रहने वाले हैं. घटना के बाबत ग्रामीण कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. इधर, घटना के बाद कोलियरी प्रबंधन ने अवैध खनन स्थल के मुहाने की डोजरिंग करा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है