21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काझी हृदयनगर पंचायत के ऋषिदेव टोला में बाढ़ का संकट बरकरार

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. नेपाल से भारी डिस्चार्ज के बाद प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ ने कहर से बरपा रही है. कही कई गांव टापू में तब्दील है तो कहीं घरों में पानी घुसा हुआ है. कही रोड पर खाना पकाने की नौबत है कहीं घरों में पानी होने से कई दिनों से चूल्हा बंद है. मदद की आस लगाए बैठे पीड़ित परिवार मददगार की बाट जोह रहे हैं. काझी हृदयनगर पंचायत के वार्ड नं 12 ऋषिदेव टोला के पीड़ित परिवारों ने बताया कि नेपाल से भारी डिस्चार्ज हमलोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है. कई दिनों से चूल्हा नहीं जला है .बच्चे भूख से बिलखते रहतें हैं. घर में बने मचान पर बच्चों के लिए किसी तरह खाना पकाते हैं. घर और बाहर घुटनों भर पानी भरा हुआ है. चापाकल भी पानी में डूबा हुआ है. घरों में जहरीले सांप, कीट के काटने का भय बना रहता है. चापाकल डूबे होने से बाढ़ का पानी ही निकलता है. हमलोगों को खाने के ना ही अनाज है ना ही पीने के लिए शुद्ध पानी मिलता है.काझी हृदयनगर पंचायत के मुखिया चंद्रकिशोर तुरहा ने बताया कि 12 नंबर वार्ड ऋषिदेव टोला के घरों में आंशिक रूप से पानी है. कर्मचारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है. सभी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटोकॉपी करा कर दिया गया है. इधर, जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता चितरंजन कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर की भांति 6 अक्टूबर को भी कुसहा नदी का जलस्तर 43.10 पर स्थिर है. लाल निशान से 28 सेंटीमीटर बह रही है. फ़ोटो. 6 पूर्णिया 31- : घरों में पानी 32- डूबा हुआ चापाकल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें