23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इश्तेहार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इश्तेहार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर पुलिस ने स्थानीय थाना परिसर से शनिवार की देर शाम गोपालपुर निवासी स्व महेंद्र सिंह के पुत्र इश्तेहार वारंटी लाल्टू सिंह उर्फ प्रवीण सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमारी ने बताया कि वर्ष 2014 में सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 75/14 के तहत हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले में लाल्टू सिंह के खिलाफ कोर्ट द्वारा इश्तेहार वारंट जारी किया गया है. जिसे गिरफ्तार कर रविवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. ————————————————– मारपीट मामले के आरोपित गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. पुलिस ने शनिवार के देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के खर्रा गांव में छापेमारी कर मारपीट के एक मामले में इसी गांव के सकलदेव यादव के पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को कुछ लोगों ने मध्य विद्यालय अलीनगर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार साहू के साथ मारपीट किया था. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा कांड संख्या 254/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसमें प्रदीप कुमार उसके भाई श्याम किशोर यादव सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपित प्रदीप कुमार फरार चल रहा था. जिसे उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को पेशी के लिए लखीसराय न्यायालय भेज दिया गया. ————————————— आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को किया गिरफ्तार रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गवारा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सत्येंद्र कुमार ने एक आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इस आश्रम की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि खड़गवारा गांव निवासी मालधारी यादव के पुत्र रामगढ़ चौक थाना कांड संख्या 19/24 के प्राथमिकी अभियुक्त महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें