17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के बेलमोहन पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के बेलमोहन पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर बोखड़ा थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी राम ईश्वर प्रसाद के पुत्र स्वतंत्र कुमार व बेदौल निवासी किशन दास के पुत्र जय मंगल दास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार गौरव कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. निजी क्लीनिक के पास से बाइक चोरी, प्राथमिकी

पुपरी. नगर स्थित कदम चौक के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाइक मालिक थाना क्षेत्र के मौलानगर निवासी मो रिजवान के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अपनी बाइक कदम चौक के समीप डॉ सेतु कुमार के क्लीनिक के पास लगाकर चला गया. जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी.

चाकू से प्रहार कर किया जख्मी, रुपये व चेन छीनी

पुपरी. थाना क्षेत्र के आवापुर बांध पर तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक व्यक्ति को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. उक्त मामले में जख्मी आवापुर निवासी मो शाकिर के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात तीन व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि आवापुर बाजार से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बांध पर पहलें से तीन व्यक्ति घात लगाकर खड़ा था. जब वहां पहुंचे तो गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, जेब से नगद 16 हजार रुपया व गले से चेन छीन कर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें