13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनों नगर निकायों में सबसे स्वच्छ पूजा समिति होगी पुरस्कृत

शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 " को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी है.

जा पंडालों को स्वच्छता के 16 मापदंड पर परखा जायेगा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बेहतर स्वच्छता मापदंड स्थापित करने वाली दुर्गापूजा समिति पुरस्कृत होगी. शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 ” को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. दुर्गापूजा कमेटियों को पूजा पंडालों को स्वच्छता के 16 मापदंड पर परखा जायेगा. हर मापदंड 10 अंकों का होगा. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा और जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि जल्द ही एक टीम गठित होगी. पूजा के दौरान टीम पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण करेगी. इसमें मानक पर खरा उतरने वाली पूजा समितियों को सम्मानित व प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार सहित सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे.

ये होगा मापदंड कुल अंक 160

1. पूजा पंडाल, प्रतिमा निर्माण सामग्री में प्रकृति संरक्षण की झलक – 10 अंक

2. पूजा पंडालों में कागज, पत्ता, जुट या किसी बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग- 10 अंक

3. परिसर में पेयजल, शरबत पीने के लिए ग्लास या कागज ग्लास का उपयोग -10 अंक

4. पूजा पंडालों में प्रवेश व निकासी द्वार महिला, पुरुष का अलग-अलग कतार की व्यवस्था – 10 अंक

5. पूजा पंडाल परिसर में आईडी कार्ड के साथ सदस्यों की तैनाती -10 अंक

6. पंडाल परिसर में साफ-सफाई के लिए स्वयं से किये किये उपाय- 10 अंक

7. आसपास के दुकानदारों एवं आम नागरिकों द्वारा गंदगी ना फैलाना- 10 अंक

8. नशा मुक्ति, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, संबंधित विज्ञापन, ध्वनि विस्तारक से प्रचार-प्रसार – 10 अंक

9. विज्ञापन के लिए बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग या होर्डिंग के लिए एलईडी स्क्रीन या स्टेंडी का प्रयोग- 10 अंक

10. पंडालों के आकार के अनुसार पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन की व्यवस्था व उनका उपयोग -10 अंक

11. पूजा पंडाल से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण- 10 अंक

12. पूजा पंडाल से निकलने वाले बायोडिग्रेडेबल कचरे का पीट डिस्पोजल- 10 अंक

13. पूजा पंडाल से निकलने वाले नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे का निस्तारण के लिए निकाय को सौंपना – 10 अंक

14. थूकने के स्थान की व्यवस्था और नागरिकों द्वारा उसका उपयोग- 10 अंक

15. चिह्नित विसर्जन स्थल में प्रतिमा का विसर्जन – 10 अंक

16. पूजा समिति या नागरिकों द्वारा किये गये इनोवेटिव वर्क- 10 अंक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें