21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक के साथ तीन नाबालिग हिरासत में

खिड्डी मोड़ के आगे राइस मील के समीप अनिकेत कुमार नामक डाक कर्मी से लूट की बाइक के साथ तीनों को गिरफ्तार

बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने लूट की बाइक के साथ तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाकर बाइक के साथ-साथ तीनों को पकड़ा गया है. छापामारी में अवर निरीक्षक रवि कुमार, मनीष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा व सशस्त्र बल शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 1 अक्टूबर को रजौन के खिड्डी मोड़ के आगे राइस मील के समीप अनिकेत कुमार नामक डाक कर्मी से लूट की बाइक के साथ तीनों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की प्राथमिकी रजौन थाना में पीड़ित के द्वारा दर्ज करायी गयी है. लूट की घटना के बाद अज्ञात लुटेरों ने भागलपुर- हंसडीहा मार्ग स्थित डीएन सिंह महाविद्यालय के समीप रजौन महादा गांव के शिक्षक जितेंद्र कुमार को निशाना बनाते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक पर अज्ञात सवार लुटेरों ने बाइक, मोबाइल व पांच हजार नकद लूट लिए और फरार हो गये. पुलिस गुप्त सूचना पर सुजालकोरामा गांव के दो नाबालिग से पूछताछ की और पूछताछ के बाद लूटी गयी बाइक पंचायत भवन के करीब से बरामद किया. पुलिस गिरफ्त में आये दोनों नाबालिग ने बताया कि रजौन के छोटी घुटिया गांव के एक नाबालिग लड़के ने बाइक उसके पास रखने दिया था. इधर दोनों की निशान देही पर घुठिया गांव के लड़के को हिरासत में लिया गया तो उसने नायाडीह गांव के अन्य कई बदमाशों के नाम बताए है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि पुलिस लूटी गयी मोबाइल एवं अन्य चीज की तलाश में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ जारी है जल्द ही दोनों ही लूट कांड का उद्भेदन होने के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें