21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 लीटर शराब के साथ 12 लोगों को किया गिरफ्तार

चलाया जा रहा विशेष छापेमारी अभियान

फोटो:43-गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, अररिया दुर्गापूजा को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में तीन टीम का गठन कर अलग-अलग जगह से 68 लीटर देसी शराब एक बाइक के साथ तीन शराब तस्कर व 9 शराबी को गिरफ्तार कर रविवार की देर शाम न्यायालय भेजा दिया. इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक ने रविवार की देर शाम अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. डीएम के निर्देश के आलोक में शनिवार की देर रात से रविवार सुबह तक तीन टीम के द्वारा जोगबनी जांच चौकी, ढोल बजाओ वार्ड संख्या 11 व 12, गोलाबारी, ऋषि कुंड, चकराडहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप विशेष छापेमारी अभियान चलाई गयी. छापेमारी के क्रम में जोगबनी चेक पोस्ट के समीप से पलासी थाना क्षेत्र के मो आलम, पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले अब्दुल हसन, सुपौल जिले के किशनपुर निवासी अमलेश कुमार, मधेपुरा जिले के अजय कुमार व समस्तीपुर जिले के अमित कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं ढोल बजा गांव में छापेमारी कर मंटू मंडल, बबलू मंडल, रूपेश भगत, संजय मंडल व वीरेंद्र मंडल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं रविवार की अहले सुबह टीम द्वारा गोलाबारी ऋषिकुंड व ढोल बाजा से 46 क्विंटल जावा महुआ काे भी नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस छापेमारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी व अवर निरीक्षक शिव ज्ञान कुमार कर रहे थे. —————- आइजी ने चिरवाहा रैहिका के ग्रामीणों से की मुलाकात परवाहा. रविवार को पूर्णिया रेंज के आइजी शिवदीप लांडे अचानक रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र के मझुआ पुरब पंचायत के चिरवाहा रैहिका वार्ड संख्या 11 महादलित बस्ती पहुंचे. सूचना मिलने पर बौसी पुलिस व रानीगंज पुलिस भी चिरवाहा रैहिका टोला पहुंचे. आइजी शिवदीप लांडे ने बीते सितंबर माह में चिरवाहा रैहिका महादलित बस्ती में पांच बच्चों की मौत को लेकर मृतक के परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को करीब से जाना. लोगों को मिल रही सरकारी सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी लिया. लोगों को हर संभव सहयोग का भी आश्वासन आईजी ने दिया. हालांकि आइजी शिवदीप लांडे ने बताया कि बीते दिनों यहां के कई बच्चों की मौत हुई थी. लोगों को जागरुक होना चाहिए. बच्चों के शव का पोस्टमार्टम होता तो मौत के कारणों का पता चल पाता. साथ हीं सरकारी तौर पर मुआवजा भी मिल जाता. उन्होंने कहा कि लोगों को सजग रहने की जरूरत है. इसके बाद आईजी शिवदीप लांडे स्थानीय जिप सदस्य अमन राज के घर पहुंचे. स्थानीय मुखिया विनोद कुमार मेहता व अन्य लोगों से मिलकर पूर्णिया के लिये निकल गये. महादलित बस्ती में आईजी के आने से स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. ————— खनन विभाग की टीम ने ट्रक को किया जब्त अररिया. जिला खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में आज जिला खनन पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के जिरोमाईल एनएच 57 के निकट गुप्त सूचना के आधार पर गृह रक्षक बल के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उक्त स्थल से एक ट्रक को जब्त कर अररिया थाना को सुपुर्द किया गया है. जब्त किए गए ट्रक, वाहन सं० NL01AC-8672 पर सफेद बालू लगभग 1000 सीएफटी जिसका शमन शुल्क व खनिज मूल्य 253250 है. जो ओवर लोडेड व बिना चालान के पाया गया. वर्णित वाहन के चालक छापेमारी के दौरान फरार हो गया. वाहन को खनन निरीक्षक अररिया के द्वारा अररिया थाना परिसर में लाया गया. उपरोक्त वाहन मालिक के द्वारा सरकारी राजस्व को लाखों का नुकसान पहुंचाई गयी. इस कृत से न केवल सरकार के राजस्व की क्षति हुई है. बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है. उक्त के आलोक में अवैध खनन कर्त्ताओं व वाहन के मालिक व चालक पर खनिज चोरी करने व सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई हेतु प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें