21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की चाकू मार कर हत्या, पत्नी की हालात भी गंभीर

मामले की जांच कर रही पुलिस

फोटो-16-घटनास्थल पर जांच करती पुलिस. प्रतिनिधि, सिकटी सिकटी थाना क्षेत्र के मुरारीपुर पंचायत वार्ड दो मुरारीपुर गांव में शनिवार की रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान 70 वर्षीय डोमा सदा के रूप में हुई है. इस घटना में मृतक डोमा सदा की पत्नी फुदनी देवी के पेट में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल है. जिसे तत्काल सिकटी पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर सिकटी पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु की. डोमा सदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार सबसे पहले घटना की जानकारी लोगों को दी. इस्माइल ने बताया कि देर रात डोमा सदा की भैंस मेरे दरवाजे पर आ गयी थी. टाटी दीवार में आवाज सुनकर जगे तो भैंस को देखा. जिसे पकड़कर डोमा सदा के घर पर दे आया. दरवाजे वाले घर में जाने से देखा कि घर में डोमा सदा मृत पड़ा है. उसकी पत्नी फुदनी देवी बेहोस पड़ी है. उसके पेट में चाकू घोंपा हुआ है. डोमा सदा को चाकू मारने के बाद किसी भारी चीज से सिर पर भी मारा गया लगा. ये सब देखकर हल्ला किया. तब जाकर स्थानीय लोग वहां जुटे. घायल फुदनी देवी को सिकटी सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. नाजुक हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कल दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के चार बेटे में राजेश सदा व पिंकू सदा बाहर कमाने गया है. तीसरा प्रमोद सदा व बलराम सदा सपरिवार घर में ही था. जबकि बड़े व दूसरे बेटे की बहु भी घर में ही थी. इसके बावजूद इन लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग पायी. घटना की खबर सुनकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नारायण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता हरिनारायण प्रमाणिक सहित अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की है. घटनास्थल पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, पुलिस निरीक्षक जहांगीर आलम, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद, बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने परिजनों से पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या किसी परिचित के द्वारा किये जाने का मामला प्रतीत होता है. जांच व अनुसंधान से स्थिति स्पष्ट होगी. हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें