19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी लोग विधानसभा चुनाव में भाजपा को गो-गो ही कर दें

सभी लोग विधानसभा चुनाव में भाजपा को गो-गो ही कर दें

झामुमो चिनिया प्रखंड इकाई के तत्वावधान में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. मौके पर रवि प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में लगभग एक हजार से अधिक लोगों ने अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि भाजपा दो मुंहा सांप है. यह दोनों तरफ से डंसती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना रोकने के लिए भाजपा के लोग कोर्ट में केस किये हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा गो-गो दीदी योजना चलाने की घोषणा कर राज्य की महिलाओं के साथ छल कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को गो-गो ही कर दें.

विधायक मद की राशि खा गये : मंत्री ने कहा कि उन्होंने तीन साल में जितना विकास कार्य किया है वह पिछले 30 वर्षों पर भी भारी है. जनता ने जिन्हें 10 साल मौका दिया वे चेक स्लिप पर ही विधायक मद की सारी राशि खा गये. जिन पिता-पुत्र को जनता ने 30 साल मौका दिया, आज वे परिवर्तन रथ चला हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. क्षेत्र का विकास करने वाले मिथिलेश ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 50 हजार से अधिक मतों से जीताकर विधानसभा भेंजे. इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष चैतु सिंह खरवार, जिप सदस्य बनारसी सिंह व फरीद खां ने भी विचार व्यक्त किये.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, मो. फारूक, गंगेश्वर सिंह, मंगरू सिंह, सागर यादव, रामवृक्ष सिंह, बेलाल अंसारी, चंदू कोरवा, सुनैना देवी, बिकेंद्र कोरवा, सुगनी देवी, टुनी साव, रामनाथ तूरी, भुखन कोरवा, बंधु राम, नौशाद मंसूरी र पहलवान सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें