गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज डैम में रविवार को पिंटू का शव 64 घंटे बाद पानी में तैरता मिला. गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव निवासी पिंटू की मौत बोटिंग करने के दौरान पानी मे डूबने से हो गयी थी. घटना के बाद गढ़वा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसका शव खोजने का काफी प्रयास किया था. लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पिंटू का शव नहीं मिल सका था. इसके बाद रांची से पहुंची राष्ट्रीय आपदा एनडीआरएफ की टीम ने शव खोजने का प्रयास शुरू किया. उक्त टीम ने भी शनिवार को सुबह से देर शाम तक शव की तलाश की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. रात हो जाने के बाद टीम ने रविवार को फिर से प्रयास करने की बात कही थी. इधर रविवार की सुबह गांव के लोगों ने पिंटू का शव डैम के किनारे तैरता देखा. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. तब पुलिस अनराज डैम पहुंची तथा शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद इसे अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रील बनाने के दौरान हुआ था हादसा : कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रभात खबर को बताया कि पिंटू अपने साथियों के साथ अन्नराज डैम में बोटिंग करने गया था. जहां बिना लाइफ जैकेट के ही वह बोट से घूम रहा था. इस बीच रील बनाने के लिए उसने अपने कपड़े उतारकर पानी में छलांग लगायी और फिट बोट में आ गया. कुछ देर बाद वह फिर उसने गहरे पानी में छलांग लगायी, लेकिन इस बार वह बाहर नहीं आ सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है