15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छज्जा गिरने से मलबे में दबकर बच्ची की मौत, दूसरा जख्मी

जिले के बेन थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे जर्जर मकान का छज्जा व छत अचानक भर भराकर गिर जाने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची जख्मी हो गई.

बिहारशरीफ. जिले के बेन थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे जर्जर मकान का छज्जा व छत अचानक भर भराकर गिर जाने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची जख्मी हो गई. मृतका की पहचान सैदपुर गांव निवासी रूपेश राम की करीब आठ वर्षीया पुत्री दुर्गा रानी के रूप में की गई है.जबकि जख्मी सुगंधा कुमारी को इलाज के लिये परिजनों ने परवलपुर बाजार के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है जहां चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. घटना के संबंध में मृतका के चाचा राकेश राम ने बताया कि गांव में घर के बगल में 30 से 40 साल पुराना खंडहरनुमा जर्जर मकान था, जिसमें उक्त दो बच्चियां बैठी थी जबकि पास में ही अन्य बच्चियां खेल रही थी़ लेकिन इसी दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बाद भी मकान मालिक ने जान बूझकर मकान को जर्जर स्थिति में छोड़ दिया था. अगर इस जर्जर मकान को ध्वस्त कर दिया जाता तो उसकी भतीजी की जान बच सकती थी. बच्ची की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. इधर, बेन थानाध्यक्ष राजू रंजन कुमार ने बताया कि शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें