14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानी बीघा गोलीबारी कांड में चार धराये

चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव में जमीन विवाद में बीते शुक्रवार की सुबह गोलीबारी व इस दौरान एक युवक के जख्मी होने के मामले में पुलिस टीम ने घटना के चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है़

करायपरसुराय. चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव में जमीन विवाद में बीते शुक्रवार की सुबह गोलीबारी व इस दौरान एक युवक के जख्मी होने के मामले में पुलिस टीम ने घटना के चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है़ जख्मी चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा निवासी बिरजू यादव उर्फ बिरजू प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र मनीष यादव है़ हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि घटित इस घटना के आलोक में चिकसौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक भारत सोनी निर्देश पर एक टीम गठन किया गया था़ तकनीकी सूचना संकलन करते हुए विशेष छापामारी अभियान में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्त रंजित यादव, अरुण कुमार, पवन कुमार एवं धनेश प्रसाद गिरफ्तार किया गया है़ गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम निरिया कुसी खंधा से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा को विधिवत बरामद किया गया है़ गिरफ्तार सभी अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के अलावे हिलसा अंचल निरीक्षक रामाशंकर सिंह, बबन कुमार, अमित कुमार, सुबोध राणा, राज कुमार व पुलिस बल शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें