21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : कृषि यांत्रिकीकरण मेले में पहले दिन 257 किसानों ने अनुदानित दर पर खरीदी मशीन

Gopalganj News : रविवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले की शुरुआत हुई. मेले के पहले दिन 200 से अधिक किसानों ने अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीदारी की.

गोपालगंज. रविवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले की शुरुआत हुई. मेले के पहले दिन 200 से अधिक किसानों ने अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीदारी की. कृषि मेले का उद्घाटन एमएलसी राजीव कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने किया. उद्घाटन के बाद अतिथियों ने विभाग की ओर से लगाये गये सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. इसके बाद मेले की शुरुआत हो गयी. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डीएओ ने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना किसानों के लिए लाभकारी है. विभाग की मंशा है कि किसान नयी तकनीक ओर यंत्रों के साथ खेती करें, जिससे उनकी आय दोगुनी हाे सके. इसको लेकर विभाग बेहतर अनुदान भी दे रहा है. इसके बाद कृषि अभियंत्रण की सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आवेदन, लॉटरी से लेकर खरीदारी तक के प्रक्रिया को बताया. गोपालगंज के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विकास कुमार तथा हथुआ के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी भूदेव राणा ने रबी फसल से जुड़ी योजनाओं को बताया. आत्मा की उप परियोजना निदेशक रेणु कुमारी ने आत्मा की योजनाओं को बताया. सहायक निदेशक प्रक्षेत्र राजू गुप्ता तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी किसानों को आवश्यक जानकारी प्रदान की. 40 से 90 प्रतिशत तक के अनुदान पर मिला कृषि यंत्र मेले में पहुंचे किसानों ने 40 से 90 प्रतिशत तक के अनुदान के साथ कृषि यंत्रों की खरीदारी की. मेले में उन्हीं किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र मिला, जिनका नाम लॉटरी में आया था. किसान लॉटरी के कागजात के साथ एजेंसियों के स्टॉल पर पहुंचे और खरीदारी की. मेला सोमवार तक चलेगा, जहां किसान खरीदारी कर सकते हैं. मेले में पहुंचे किसानों की नजर ट्रैक्टर, थ्रेसर जैसे बड़े यंत्राें पर रही. इसके अलावा रीपर कंबाइंडर, मैन्युअल किट, कल्टीवेटर, थ्रेसर, एक्स्ट्रा रीपर, पावर वीटर, फलोर मिल, चौफ कटर, सुपर सीडर, हैवी सीडर,रीपर कम बाइंडर समेत 65 प्रकार के यंत्रों की खरीदारी भी किसानों ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें