21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. बेचने के लिए चोरी कर लायी गयी बच्ची बरामद, आरोपित धराया

राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव का मामला, पुलिस ने बच्ची को सीडब्ल्यूसी को सौंपा, परिजनों की तलाश जारी, जानकारी देने के लिए लिए मोबाइल नंबर 9431822861 व 9031030953 जारी

हाजीपुर . राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव से एक आठ वर्षीय बच्ची को पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही बच्ची की चोरी करने के आरोपित अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित अजय चौसीमा कल्याणपुर गांव निवासी है. लोगों ने बताया कि वह नशेड़ी है और चोरी भी करता है. पुलिस बरामद बच्ची के परिजनों काे खोजने का प्रयास कर रही है. बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. साथ ही बच्ची के संबंध में जानकारी देने के लिए लिए मोबाइल नंबर 9431822861 व 9031030953 जारी किया है. फिलहाल पुलिस ने बीते शनिवार को बच्ची को सीडब्लूसी के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार तीन अक्टूबर को डायल 112 की पुलिस ने चौसीमा कल्यापुर गांव के अकलू सहनी के घर से आठ माह की बच्ची को बरामद राजापाकर थाना ले गयी थी. इस संबंध में राजापाकर थानाध्यक्ष बीणा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर बच्ची को बरामद किया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपित की मां फूलपरी देवी ने बतााया कि उसका पुत्री अजय कुमार बच्ची को कहीं से लेकर आया था. बच्ची को घर पर रखकर वह कहीं चला गया था. इसी दौरान ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित पुलिस को बच्ची के घर व परिजनों के संबंध कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका. उसने पुलिस को सिर्फ इतना ही बताया कि वह बच्ची को रजला हॉल्ट से चोरी कर यहां बेचने के लिए लाया था. गांव में इसकी जानकारी हो जाने की वजह से वह बच्ची को घर पर छोड़कर भाग निकला था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.पुलिस बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें