झाझा. आगामी दुर्गा पूजा को लेकर राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी के निर्देश पर रेल पुलिस ने रेलवे परिसर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान प्लेटफार्म पर उपस्थित रेल यात्रियों को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सतर्क रहकर यात्रा करने की बात कही. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर सभी लोग अपने-अपने घर आ रहे हैं. इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर आपकी महीनों की गाढ़ी कमाई लुट सकती है. इसे लेकर हम लोग लगातार ट्रेन में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके अलावा प्लेटफार्म पर भी फ्लैग मार्च करते हुए जागरूकता अभियान चलाया. थानाध्यक्ष ने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सफर के दौरान किसी भी अनजान व्यक्तियों से बहुत ज्यादा दोस्ती ना करें, उनके द्वारा दिया हुआ भोजन न करें. इसके साथ ही उनके भरोसे अपने सामानों को छोड़कर शौचालय न जाएं. उन्होंने कहा कि दशहरा, दीपावली, छठ तक लगातार सभी ट्रेनों में पुलिस एस्कॉर्ट टीम रहेगी. प्लेटफार्म पर भी पुलिस मुस्तैद रहेगी. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है