22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में मंदिरों के आस-पास से हटाएं अतिक्रमण

डीएम-एसपी ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जमुई. जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियों का डीएम-एसपी ने जायजा लिया. रविवार को डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी चंद्र प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारियों ने कई पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पंच मंदिर, गांधी पुस्तकालय के पास स्थित मंदिर, वीर कुंवर सेवा समिति और स्टेडियम जमुई में स्थापित पूजा पंडालों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर मंदिरों के आस-पास से अतिक्रमण हटाएं. इसके साथ ही पानी, बिजली और चलंत टॉयलेट जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाये. इस काम के लिए बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता (विद्युत/पीएचईडी) और नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर डीएम-एसपी ने पूजा समितियों को भी विशेष निर्देश दिये. पदाधिकारियों ने कहा कि पंडालों के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किय जाएं. इन नियंत्रण कक्षों में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रहे. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके. बताया गया कि प्रशासन की इस सख्ती का मकसद दुर्गा पूजा के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त रखना और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें