12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दोस्तों की एक साथ मौत ने पूरा चकला मौलानगर गांव के लोगों को सदमे में डाला

घटना के बाद कई घरों का नहीं जला चूल्हा, मची रही चीख पुकार

समेली. समेली हॉल्ट के निकट गढ्ढे में जमा पानी में स्नान करने के दौरान चार छात्रों की मौत ने सब को झकझौर कर रख दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. मौके पर चिखपुकार से माहौल गमगीन हो गया. डूबे छात्रों का शव बाहर निकालकर जिंदा होने की आस में परिजन व ग्रामीण तुरंत समेली अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सक ने देखते ही तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की स्थिति नाजुक थी. जिसे कुरसेला अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चकला मौला नगर गांव के कई किशोर एक साथ स्नान करने के लिए समेली हॉल्ट के निकट गढ्ढे में जमे पानी में गये थे. सभी किशोर आपस में बहरे मित्र थे. कोई नवम में पढ़ था तो कोई 10वीं का छात्र था. सभी एक ही गांव के होने के कारण उनमें काफी जमती थी. स्नान के दौरान उन्हें अभास ही नहीं हुआ कि गढ्ढे में गहरा पानी है. एक-एक कर सभी चार किशोर पानी में उतरे व डूबते चले गये. इस दौरान आसपास कोई तैराक नहीं होने के कारण उन डूब रहे किशोर को बचाने कोई सामने नहीं आया. जब तक परिजनों को सूचना मिलती और घटना स्थल पर पहुंचे तब तक तीन किशोर की मौत हो चुकी थी. एक किशोर की इलाज के क्रम में मौत हुई. जिसके बाद चिखपुकार मच गयी.

रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल

नदी में डूबने से हुई हुई हादसे में चार किशोर की हुई मौत से पूरा चकला मौलानागर पंचायत सदमे में है. वार्ड संख्या आठ निवासी सरवन ठाकुर का पुत्र 18 वर्षीय हिमांशु कुमार दो भाई व एक बहन से है. मृतक भाई में सबसे बड़ा था. वार्ड संख्या पांच निवासी चंदन पंडित का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार वर्ग दशम का छात्र था. वार्ड संख्या 6 निवासी मंटू मंडल का पुत्र 15 वर्षीय सौरभ कुमार तीन भाई में सबसे बड़ा भाई था. वर्ग नवम का छात्र था. उसी वार्ड का चंदन कुमार आस्तिक का 16 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार दो भाई में से बड़ा भाई था, इन किशोर की मौत से पूरा गांव सदमे में है. घटना के बाद दर्जन भर से अधिक घरों में चूल्हा तक नहीं जला है. परिजनों व नाते रिश्ते दारों का रो-रोकर बुरा होल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें