23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : नदी का पानी बहने से कॉलोनी में जलापूर्ति ठप

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी बैराज से काफी मात्रा में पानी बह जाने के कारण शनिवार की रात से डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में पेयजलापूर्ति ठप हो गयी है.

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी बैराज से काफी मात्रा में पानी बह जाने के कारण शनिवार की रात से डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में पेयजलापूर्ति ठप हो गयी है. इससे कॉलोनी के अलावा अन्य क्षेत्र के लोगों को परेशानी हाे रही है. अगस्त माह के पहले सप्ताह में चार दिनों की बारिश के दौरान बैराज का दो गेट तेज धार में बह गया था. इसके कारण नदी का पानी बह गया था और एक सप्ताह तक लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ा था. पानी की कमी के कारण चार दिनों तक पावर प्लांट से उत्पादन बंद रखा गया था. बाद में प्रबंधन ने जैसे-तैसे टूटे हुए बैराज के गेटों को लगवाया था. परंतु इससे पूरी तरह पानी को रोका नहीं जा सका था. शनिवार की रात नदी का सारा पानी बह गया और डीवीसी के इंटेक में बालू ही नजर आने लगा. रविवार को इंटेक में नदी का पानी लाने का प्रयास किया गया, परंतु इसमें सफलता नहीं मिली है. नदी में पानी नहीं रहने के कारण रविवार को 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट का उत्पादन लोड भी कम कर दिया गया. रविवार को 350 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था. मामले को लेकर डीवीसी के जीएम ओएंडएम सुदीप्त भट्टाचार्य एवं सिविल के विभागीय अभियंता सरफराज शेख से उनके मोबाइल नंबरों पर फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, परंतु कॉल रिसिव नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें