16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानगोई रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास

कानगोई ओवर ब्रिज सालभर में बनकर हो जायेगा तैयार : डॉ इरफान अंसारी

मिहिजाम. सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मिहिजाम नगर के कानगोई रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा मंत्री ने निर्मल महतो चौक से जामताड़ा के सतसाल पुल तक (भाया – बड़जोड़ा) डबल लाइन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कानगाेई में रेलवे फाटक के बंद रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. इसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. राज्य सरकार से कैबिनेट की बैठक में इस समस्या को रखे जाने पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी. ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा. क्षेत्र की जनता जनता के हित में काम कर रहे हैं. समय आने पर असली और नकली की पहचान भी आप सब को करना है. राज्य में गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जामताड़ा का विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने मिहिजाम में मेधा डेयरी खोलने की घोषणा की. कहा कि इसके लिए एनओसी मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा. मिहिजाम में काफी पशुपालक है और पशुओं का दूध पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में जाता है. डेयरी खुल जाने से दूध को बेहतर तरीके से पैकेजिंग कर बाहर भेजा जा सकेगा. इससे यहां के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होंगे. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, रजाउल रहमान, भोलानाथ पाठक, राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, अरुण दास, खुर्शीद आलम, दानिश रहमान, परवेज रहमान, अमिता टुडू, विष्णु देव मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें