16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पुरुष वर्ग में सुशील व महिला में मासूमा अव्वल

चाईबासा : खेल प्रेमी समिति की ओर से बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित

चाईबासा.

खेल प्रेमी समिति की ओर से रविवार को शहर के जुबली तालाब के पास बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें 60 से अधिक उम्र के लगभग 30 महिला-पुरुषाें ने भाग लिया. पुरुष वर्ग के 70 प्लस उम्र में सुशील कुमार बिरुवा प्रथम, स्वपन कुमार दत्ता द्वितीय और निरंजन कुमार सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह से 66 से 70 वर्ष आयु में वीर सिंह बारी प्रथम, कैरा जामुदा द्वितीय व जहांगीर आलम तृतीय रहे. 60 प्लस वर्ष आयु में जीवन प्रजापति प्रथम, गंगा राम टिटिंगल द्वितीय और चोकऱो हांसदा तृतीय रहे.वहीं, महिला वर्ग के 60 उम्र की सीमा में मासूमा परवीन प्रथम, मिताली पाल द्वितीय व सावित्री जामुदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ सौम्या सेनगुप्ता और विशिष्ट अतिथि आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारी मुकेश बिरुवा ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अन्य सामान देकर पुरस्कृत किया.

स्वास्थ्य के लिए माॅर्निंग वाक जरूरी : डॉ सेनगुप्ता

कार्यक्रम के दौरान डॉ सेनगुप्ता ने कहा कि माॅर्निंग वाक स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे शरीर स्वस्थ रहता है. वहीं, श्री बिरुवा ने कहा कि पैदल चाल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्व है. हमेशा हंसते-खेलते रहना चाहिए. कार्यक्रम में ब्लड मैन लालू कुजूर, डीके बनर्जी, रमेश दास, मोअज्जम बिहारी आशीष बिरुवा, राजू चरण, सुरसेन टोपनो, शीतल बागे, भागीरथी महतो, सुशील कुमार साव, सूर्य कांत बोस, दिवाकर गोप, विजय बाड़ा, बिरजू रजक, विजय गोप, अनमोल कुमार आदि मौजूद थे.

क्या कहते हैं प्रतिभागी

मैं गोइलकेरा प्रखंड के सांगाजटा गांव से आयी हूं. पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल हुई. बुजुर्गों के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए.-सुंदरी कुई, प्रतिभागी

———————————एक दिन पूर्व ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैंका गांव से चाईबासा आयी थी. अपने रिश्तेदार के घर चाईबासा स्थिति टुंगरी में रात को ठहरी थी. इस प्रतियोगिता में मैंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

सावित्री जामुदा, प्रतिभागी.————————————–मैंने दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया. मैं रोजाना मॉर्निंग वाक करती हूं. मैं सेवानिवृत्त शिक्षिका हूं. माॅर्निंग वाक से मुझे स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है. मासूमा परवीन, एसपीजी मिशन कंपाउंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें