11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पंडाल के रास्ते के गड्ढे व झूलते तारों को दुरुस्त करे नप

चाईबासा. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति व पुलिस प्रशासन ने पंडालों का किया निरीक्षण

चाईबासा.

चाईबासा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की टीम के साथ रविवार को जिला व पुलिस प्रशासन ने शहर के सभी पूजा पंडालों और प्रतिमा विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही समस्याओं को देखा और निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पंडाल के रास्ते के गड्ढों को तत्काल समतल करने, बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त करने, पेड़ की टहनियों की छंटनी करने का भी निर्देश दिया. वहीं, सदर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने तुरी टोला दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचने के लिए रास्तों में गिट्टी डस्ट की व्यवस्था और टुंगरी न्यू कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल के रास्ते को भी ठीक करने और गिट्टी-डस्ट की व्यवस्था कराने की बात समिति के पदाधिकारी से कही.

साफ-सफाई अच्छी तरीके से की जायेगी : संतोषनी

नगर परिषद के प्रशासक संतोषनी मुर्मू ने कहा कि काम की शुरुआत हो चुकी है. टीम बनाकर कचरा निष्पादन, सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और प्रतिमा विसर्जन स्थल की साफ-सफाई अच्छी तरीके से की जायेगी. सभी पूजा समिति का साथ चाहिए.

निरीक्षण में ये थे शामिल

एसडीपीओ बहामन टूटी, बीडीओ अमिताभ भगत, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव, पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के अलावा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष त्रिशानु राय, चंदन पांडेय, महासचिव आनंद प्रियदर्शी, संयुक्त सचिव आशीष सिन्हा, नगर प्रबंधक संतोष बेदिया, नप कर्मी मुन्ना आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें