बांकुड़ा. लंबे समय से वेतन न मिलने एवं दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में बोनस नहीं दिये जाने को लेकर बांकुड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ठेके पर कार्यरत अस्थायी कर्मियों ने काम बंद कर दिया. काम बंद करने के अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर निगरानी, सफाई आदि पर प्रभाव पड़ा है. मांगें नहीं पूरी किये जाने पर अनिश्चितकालीन कार्य बंद करने की धमकी दी गयी. रविवार को बांकुड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने अस्थायी कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वे पिछले दो वर्षों से कंपनी के अंतर्गत कम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है. विशेष रूप से उन्हें जो वेतन दिया जाता है वह भी समय पर नहीं मिलता है. 60 से 70 दिन के बाद उन्हें वेतन दिया जाता है. उनकी मांग है कि सही समय पर महीना पूरा होने पर वेतन प्रदान किया जाये. साथ ही दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में उन्हें बोनस चाहिए जिसका कंपनी की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. मजबूरन उन्हें अपनी मांगों के लिए काम बंद करके प्रदर्शन पर उतरना पड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से बांकुड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, वार्ड ब्वॉय एवं सफाई कर्मियों को लेकर 96 की संख्या में कर्मी काम कर रहे हैं. इस बारे में आंदोलनकारी अभिजीत प्रसाद, श्रीमंत बनर्जी का कहना कि उन्हें सही समय पर वेतन नहीं दिया जाता है. पूजा में कोई बोनस तक नहीं दिया गया. जिसके कारण वे आंदोलन पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं. जब तक कंपनी का कोई प्रतिनिधि उनसे मुलाकात नहीं करता या उनसे कोई बातचीत नहीं करता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उनके काम बंद करने से अस्पताल की व्यवस्था में प्रभाव पड़ा है. घटना के बारे में जब कंपनी के जीएम को फोन किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है