बिहार राज्य किसान सभा का राज्य सम्मेलन आठ से 10 फरवरी तक होगा मोतिहारी में संवाददाता,पटना बिहार राज्य किसान सभा की नयी समिति ने राज्य सम्मेलन आठ से 10 फरवरी, 2025 को मोतिहारी में आयोजित करने का निर्णय लिया. वहीं, भूमि सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार व प्रशासनिक मनमानी और अलाभकर कृषि भूमि पर मालगुजारी बढ़ाये जाने के खिलाफ राज्य के सभी अंचल कार्यालयों पर 15 अक्तूबर, 2024 को धरना देने का भी निर्णय लिया गया, जबकि सदस्यता अभियान चलाकर ग्राम,प्रखंड, जिला और राज्य सम्मेलन आयोजित करने का भी फैसला लिया गया. इससे पहले रविवार को राज्य परिषद की विशेष बैठक पटना के केदार भवन में हुई.इसमें बिहार राज्य किसान सभा के निष्क्रिय हो चुकी राज्य कमेटी को भंग कर 11 सदस्यीय व्यापक संगठन समिति गठित की गयी. समिति के सदस्य रामचंद्र महतो, प्रमोद प्रभाकर, सीताराम शर्मा, रवींद्र नाथ राय, प्रभाशंकर सिंह, संजय कुमार, पूर्व विधान पार्षद, मिथिलेश कुमार झा, रामरतन सिंह विधायक, विजय शंकर सिंह, सत्यनारायण महतो और मनोज मिश्र चुने गये. वहीं, रामचंद्र महतो को संयोजक और प्रमोद प्रभाकर व सीताराम शर्मा सह संयोजक निर्वाचित हुए है. बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन क्षत्रसागर और राष्ट्रीय महासचिव आर वेंकैया ने भी भाग लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान सभा के संगठन समिति के संयोजक रामचंद्र महतो, सह संयोजक प्रमोद प्रभाकर, किसान नेता रवींद्र नाथ राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है