17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Supaul News : आधुनिक सुविधा से लैस टाउन हॉल बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

सुपौल में बन रहे टाउन हॉल में 600 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. दो ग्रीन रूम होंगे, ऑडियो-वीडियो सिस्टम रहेंगे. सेंटरलाइज एसी में दर्शक कार्यक्रम का आनंद लेंगे.

Supaul News : सुपौल. स्मार्ट सिटी के तर्ज पर सुपौल शहर में आधुनिक सुविधाओं से लैस टाउन हॉल का निर्माण किया जा रहा है.बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन अब पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही औपचारिक रूप से हस्तगत किया जायेगा. टाउन हॉल का निर्माण नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

इसमें सामुदायिक बैठकें, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा. आधुनिक सुविधाओं से युक्त टाउन हॉल में वातानुकूलित सभागार, डिजिटल उपकरणों से सुसज्जित सम्मेलन कक्ष और पार्किंग की सुविधा है. भवन की डिजाइन पर्यावरण के अनुकूल बनायी गयी है.

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि इस टाउन हॉल का निर्माण जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है. यह शहरवासियों के लिए कई प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का केंद्र बनेगा. आगामी दिनों में इसका उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद यह आम जनता के लिए उपलब्ध होगा. नये टाउन हॉल के खुलने से शहर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है. विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा. लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे टाउन हॉल में एक साथ 600 लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगायी गयी है. दो ग्रीन रूम व ऑडियो-वीडियो सिस्टम लगाये गये हैं.

10 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

डीएम कौशल कुमार ने बताया कि लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस टाउन हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जो तैयार हो जायेगा. यह हॉल पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगा. इसमें फर्श पर लकड़ी का कोट लगेगा. कई तरह की आधुनिक लाइट लगेगी. साथ ही साउंड सिस्टम भी होगा. इससे नगर वासियों को काफी सहुलियत होगी और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी कार्यक्रम के अलावा निजी लोग भी सस्ती दर पर बैठक, सेमिनार, पार्टी फंक्शन, इवेंट आदि कर सकेंगे.

75 फीट चौड़ा होगा मंच, दो तलों पर बैठेंगे दर्शक

कनीय अभियंता नगर परिषद सह सहायक परियोजना निर्देशक बुडको अजीत कुमार ने बताया कि मंच की चौड़ाई लगभग 75 फीट है. जबकि लंबाई लगभग 30 फीट है. आधुनिक तरीके से बनाये गये टाउन हॉल में ऊपर और नीचे दोनों जगह लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. हॉल की लंबाई लगभग 125 फीट बाइ 150 फीट है. इसके अलावे दो मुख्य द्वार बनाये गये हैं.

लंबी प्रतीक्षा के बाद पूरी हो रही उम्मीद

लगभग 09 साल बाद शहर में टाउन हॉल भवन का निर्माण किया गया है. पूर्व में उक्त स्थल पर ही एक टाउन हॉल भवन था. लेकिन वहां कोई बड़ा कार्यक्रम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ताथा. स्थानीय विधायक सह ऊर्जा मंत्री के प्रयास से लोगों की प्रतीक्षा आखिरकार पूरी हुई. सुपौल शहरवासियों को आधुनिक सुविधा से लैस टाउन हॉल मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें