24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

ऋषिकुंड के पास मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए जमीन का चयन होने के बाद अभाविप द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर अभाविप द्वारा कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

मुंगेर. ऋषिकुंड के पास मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए जमीन का चयन होने के बाद अभाविप द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर अभाविप द्वारा कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को तीसरा दिन हस्ताक्षर अभियान जेआरएस कॉलेज व जमालपुर कॉलेज जमालपुर में चलाया गया. जिसका नेतृत्व हर्ष राज व आर डी एंड डीजे कॉलेज अध्यक्ष अंकित कुमार ने किया. प्रांत संयोजक सन्नी कुमार ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय को मुंगेर शहर से बाहर भेजने का जो षड्यंत्र जिला पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है. उसके विरोध में आम जनमानस में काफी गुस्सा है. मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर छह वर्ष बीत चुके हैं. मगर विश्वविद्यालय को जमीन देने के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा बराबर ताल मटोल की नीति अपनाई जा रही है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही चरणबद्ध आंदोलन व उग्र आंदोलन करने को विद्यार्थी परिषद तैयार है. मौके पर संगठन मंत्री दिनेश कुमार, ताबिश, अनुराग कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार, अभिनव मौजूद थे.

वोकेशनल कोर्स की स्वीकृति को लेकर टीम ने किया निरीक्षण

मुंगेर. साईं ग्रुप ऑफ इंस्टिच्यूट, ओमान, बरबीघा द्वारा वोकेशनल कोर्स बीबीए तथा बीएसीए कोर्स आरंभ करने को लेकर संबंधन के लिये एमयू में आवेदन दिया गया था. इसे लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के निर्देश पर साइंस डीन प्रो विनोद कुमार, कॉमर्स डीन डॉ मनोहर कुमार तथा भौतिकी के विश्वविद्यालय पीजी विभागाध्यक्ष प्रो गाेपाल प्रसाद चौधरी ने कॉलेज का निरीक्षण किया. वहीं टीम के निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय द्वारा एफिलिएशन कमेटी की बैठक उपरांत कॉलेज को संबंधित दिया जायेगा.

एलएलबी कोर्स के लिये मांगा एनओसी

मुंगेर रामनरेश सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट, बरबीघा द्वारा एलएलबी के कुछ कोर्स आरंभ करने को लेकर बार काउंसिल में आवेदन किया गया है. इसे लेकर ट्रस्ट द्वारा एमयू से एनओसी भी मांगा गया है. इसमें मंगलवार को 7 सदस्यीय टीम कॉलेज का औचक निरीक्षण करेगी. इसके बाद टीम के रिपोर्ट के आधार पर संबंधित ट्रस्ट को विश्वविद्यालय द्वारा एनओसी दिया जायेगा.

शुक्रवार से दुर्गा पूजा को लेकर होगा अवकाश

मुंगेर. एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेजों में 10 अक्तूबर से दुर्गा पूजा को लेकर अवकाश घोषित हो जायेगा. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 10 से 13 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय व कॉलेजों में दुर्गा पूजा को लेकर अवकाश रहेगा. इसके बाद 14 अक्तूबर से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. वहीं इस माह 21 अक्तूबर को भी गुरु नानक जयंती को लेकर एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें