प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय बीते दिनों बीपीएससी से मिले इकोनॉमिक्स विषय के 14 सहायक प्राध्यापकों में काउंसेलिंग में शामिल होने वाले 13 सहायक प्राध्यापकों का विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापन कर दिया गया है. इसे लेकर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कुलसचिव ने बताया कि 4 अक्तूबर को ही विश्वविद्यालय में बीपीएसी से मिले इकोनॉमिक्स विषय के 14 सहायक प्राध्यापकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी. इसमें कुल 13 सहायक प्राध्यापकों शामिल हुए थे. जिसका विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापन कर दिया गया है. इन सहायक प्राध्यापकों का किया गया पदस्थापन सहायक प्राध्यापक कॉलेज संध्या सेठ आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर सतपाल बीएनएम कॉलेज, बड़हिया रितुराज केएमडी कॉलेज, परबत्ता राहुल देव एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर कुमारी प्रियंका केडीएस कॉलेज, गोगरी अनिल ठाकुर केडीएस कॉलेज, गोगरी सुष्मिता सोनी आरडी कॉलेज, शेखपुरा अजीत कुमार यादव डीएसएम कॉलेज, झाझा शशिशेखर सुमन आरएस कॉलेज, तारापुर बीरेंद्र कुमार मंडल जेआरएस कॉलेज, जमालपुर प्रीति कुमारी बीआरएम कॉलेज, मुंगेर संजीव कुमार जमालपुर कॉलेज, जमालपुर सुजाता कुमारी एसकेआर कॉलेज, बरबीधा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है