भाकपा ने पदाधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन फोटो-10-प्रखंड कार्यालय अररिया के सामने प्रदर्शन करते लोग. प्रतिनिधि, अररिया भाकपा मार्क्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन अररिया द्वारा सोमवार को अररिया प्रखंड कार्यालय के आगे आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन चुकी है. बगैर अवैध राशि लिए कोई भी पदाधिकारी व कर्मी किसी का काम ही नहीं करता है. प्रखंड में गरीब लोगों का कोई काम बगैर रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता है. जबकि अमीर व माफिया लोगों का काम दिन को तो छोड़िये रात में भी कार्यालय खोलकर किया जाता है. यहां हर काम के बदले रिश्वत लिया जाता है. आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिए कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया. लोगों ने आरोप लगाते हुये कहा की प्रधानमंत्री आवास ,पेंशन योजना, भूमि संबंधी सभी मामले व आरटीजीएस में बगैर अवैध राशि दिये काम नहीं होता है. साथ ही प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र से भी महिला पर्यवेक्षिका द्वारा हर माह तीन से चार हजार रुपये लिया जाता है. ऐसे में सेविका केंद्र का संचालन कैसे सुचारू रूप से कैसे कर सकती है. इस मौके पर भाकपा नेता व खासकर महिला काफी संख्या में मौजूद थी. बीडीओ को मांगपत्र देने के लिए सभी को घंटों इंतजार करना पड़ा. जिसको लेकर भी लोगों में आक्रोश व्याप्त था. सभी नेताओं ने जमकर बीडीओ व सीओ के अलावा सभी कर्मी के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर अजीत पासवान, इंद्रानंद पासवान व नूतन देवी आदि ने बताया की रहिकपुर में भूमि विवाद बड़े पैमाने पर है जिस विवाद को निपटाने में विभाग निष्क्रिय बना हुआ है. ——— 181 लीटर शराब के साथ 15 आरोपित गिरफ्तार 9. अररिया. दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा के नेतृत्व में तीन टीम का गठन कर अलग-अलग जगह से शराब सेवन करने सहित 181 लीटर देसी शराब के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 14 शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. जबकि एक आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापामारी देशी शराब बरामद किया. जानकारी उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में रविवार को तीन टीम का गठन कर सोनामणि, कुंवारी, सिकटी, आदि जगहों पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के क्रम में सोनामणि से विजेंद्र कुमार सिंह, रितेश कुमार विश्वास, मनोज मंडल, प्रह्लाद कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं रानीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने राजकुमार यादव, मालरू ऋषिदेव, विकास यादव, रितेश सिंह की गिरफ्तार की है. कुवाड़ी, सिकटी व ढोलबज्जा से एक-एक गिरफ्तारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है