22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झील की सफाई को लेकर कांग्रेस का जल सत्याग्रह

गंदगी की सफाई के लिए कांग्रेसियों का विरोध का अनोखा तरीका

7हैज30में- झील के गंदे पानी में उतरकर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी पहल. गंदगी की सफाई के लिए कांग्रेसियों का विरोध का अनोखा तरीका : पत्र लिखने के बाद भी उदासीन बना जिला प्रशासन हजारीबाग. हजारीबाग झील की सफाई को लेकर लोग मुखर हो रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने झील में व्याप्त गंदगी को लेकर जल सत्याग्रह किया. कांग्रेसी झील में जमे जलकुंभी हटाने की मांग को लेकर पांच घंटे तक पानी में खड़े होकर विरोध किया. लोगों ने कहा कि झील हजारीबाग का ह्रदय स्थ्ली है, जिससे बचाने और सुंदर रखने की जरूरत है. झील में व्याप्त गंदगी की वजह से जलीय जीव मर रहे हैं. आने जाने वाले लोगों को सड़े पानी की बदबू सताती है. कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि शहर के बीच सुंदर और मनोरम स्थल जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण मजाक का पात्र बन गया है. जनमानस की समस्या को देखते हुए जल्द इसकी सफाई करनी चाहिए. ओबीसी प्रदेश को-ऑर्डिनेटर सुजीत नागवाल ने कहा कि 15 दिन पहले जिला प्रशासन और नगर निगम को झील की सफाई के लिए पत्र लिख कर आग्रह किया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन हमलोगों को पानी में उतर कर सत्याग्रह करना पड़ रहा है. झील सफाई के लिए मशीन की खरीदारी हुई है, लेकिन आज यह केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. सत्याग्रह कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, साजिद अली, अशोक देव, कजरू साव, डॉ प्रकाश कुमार, रीतलाल मंडल, सरयू यादव ने भी अपनी बातें रखीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें