15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट 18 अक्तूबर से

जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा सोमवार को आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह ने की.

जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा सोमवार को आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह ने की. इस दौरान बैठक में कई निर्णय लिए गये. सत्र 2024-25 के लिए सीनियर लीग का आयोजन 18 अक्तूबर से प्रारंभ होगा व स्कूली लीग 24 दिसंबर से आयोजित होंगे. सीनियर और स्कूली के लिए कमेटी का गठन किया गया है. सीनियर कमेटी के लिए राज किशोर सिंह को अध्यक्ष व सदस्य अर्जित कुमार चौबे, परितोष मिश्रा, तरुण दास, विक्रम शर्मा को बनाया गया है. स्कूली लीग के लिए मनीष नारनोलिया-अध्यक्ष, सोनू सिंह, अनिकेत व तरुण सदस्य के रूप में अपने कार्यों का संचालन करेंगे. साथ ही चयन समिति में रवींद्र कुमार झा अध्यक्ष, कुणाल सिंह सदस्य, सुभाषित मंडल सदस्य, अरिजीत कुमार चौबे सदस्य एवं परितोष मिश्रा सीनियर स्कूली एवं महिला खिलाड़ियों का चयन करेंगे. मौके पर पारस चौबे, योगेश कुमार सिंह, रवींद्र झा, कुणाल सिंह, शुभाशीष मंडल, राजकिशोर सिंह, अनिकेत शर्मा, विक्रम शर्मा, अरिजीत कुमार चौबे, परितोष मिश्रा, तरुण दास, सत्य प्रकाश कात्यान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें