22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएमए के अध्यक्ष व सचिव का भव्य स्वागत

लोगों ने डॉक्टरों को दी बधाई

फोटो:39- आइएमए के नव मनोनीत अध्यक्ष व सचिव को का स्वागत करते लोग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए फारबिसगंज इकाई के संपन्न हुए चुनाव में डॉ एमपी गुप्ता के अध्यक्ष व डॉ मो अतहर के सचिव के पद पर मनोनीत होने पर शहर के मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों व शहर के गणमान्य लोगों ने उनके क्लिनिक पर पहुंच कर बुके भेंट कर उन्हें बधाई दी. स्वागत सह सम्मान समारोह के दौरान संजय कुमार डब्लू ने कहा कि चिकित्सक समाज के वह अंग हैं, जिन्हें सम्मान देना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज भाग्यशाली है कि यहां ऐसे-ऐसे चिकित्सक भी हैं जो अपने लोगों को रात में भी मदद करने के लिये तैयार रहते हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य पार्षद वीणा देवी, समाजसेवी सीताराम भगत, पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी संजय कुमार डब्लू, सूर्यनारायण गुप्ता, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इं आयुष अग्रवाल, लाईफ सेवियर फाउंडेशन के रजत रंजन उर्फ राजू साह, राजेश कुमार गुप्ता, अमरेंद्र नारायण उर्फ बबलू साह, भाजपा नेता अविनाश कनोजिया अंशु, मनोज सोनी, कांग्रेस नेता संजीव शेखर,जदयू नेता ब्रजेश कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे. ———— यातायात पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान फोटो:40- शहर के सुभाष चौक पर वाहन जांच अभियान चलाते यातायात पुलिस. फारबिसगंज. अररिया से आयी यातायात पुलिस व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहर के सुभाष चौक सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सोमवार को गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में बिना हेलमेट, जूता व बिना डीएल व अन्य कागजात सड़क पर बाइक चलाने वाले बाइकरों को रोक कर जांच करने के बाद चलाना काटा. यही नहीं शहर के सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी कर बे तरतीब व लापरवाही से वाहन व बाइक चलाने वाले बाइक चालकों और वाहन चालकों का यातायात पुलिस के द्वारा चलाना काटे जाने पर बिना कागजात व बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों में हड़कंप मचता दिखा. इस अभियान में अररिया से आये यातायात पुलिस के सार्जेंट राजा कुमार, सअनि विजय कुमार, चालक राहुल कुमार के अलावा स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों में अनि प्रीति कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. ————— 16 से पांच अक्तूबर तक दिया जायेगा धरना अररिया. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमेटी अररिया की एक बैठक कॉमरेड प्रमोद सिंह यादव की अध्यक्षता में अररिया कॉलेज स्टेडियम रोड आंबेडकर कॉलोनी जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी सह पूर्व बिहार राज्य सचिव सह केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉमरेड अवधेश कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में सर्वप्रथम बिहार में बाढ़ के कारण लोगों के निधन पर इजराइल के द्वारा हमला में मारे गये फिलिस्तीन के प्रति 01 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिस पर साथियों के द्वारा चर्चा के बाद संतोष व्यक्त किया गया. जिला प्रभारी कॉमरेड अवधेश कुमार के द्वारा बैठक देश-दुनिया व बिहार के वर्तमान हालात पर विस्तार से जानकारी दिया गया. जनसमस्याओं के समाधान में पूर्व से लिए गए निर्णय के लिए जनहित के विभिन्न ज्वलंत मांगों को लेकर अररिया जिला के सभी प्रखंड सह अंचल मुख्यालयों पर आगामी 16 से 25 अक्तूबर तक धरना-प्रदर्शन करने के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही उक्त कार्य की तैयारी में समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें