12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा. पांचवें दिन स्कंदमाता की हुई पूजा-अर्चना, बाजार में खरीदारों की भीड़ से लगा रहा जाम

शहर से लेकर गांव तक माहौल भक्तिमय किशनगंज.हर तरफ मां दुर्गा के भजनों की गूंज सुनायी दे रही है. भक्त पूजा-अर्चना में लीन हैं, दूसरी तरफ बाजारों में खूब भीड़

शहर से लेकर गांव तक माहौल भक्तिमय किशनगंज.हर तरफ मां दुर्गा के भजनों की गूंज सुनायी दे रही है. भक्त पूजा-अर्चना में लीन हैं, दूसरी तरफ बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. लोग खरीदारी में जुटे हैं. साथ ही दुर्गा पूजा कैसे सेलिब्रेट किया जाय, इसकी भी योजना लगभग बन चुकी है. शहर के कलाकार भी पूजा पंडालों को भव्य लुक देने के लिए दिन-रात जुट हुए हैं. हर कोई अपने पंडाल को आकर्षक रूप देने से जुटा है. नवरात्र का हर दिन देवी भक्तों के लिए खास होता है.

शहर से गांव तक देवीमय हो चुके माहौल को देखकर इसका अंदाजा भी सहज लग जा रहा है. सुबह से देर रात तक मां का जयकारा व मंत्रोच्चारण हर तरफ गूंज रहा है. मंदिरों में दिन भर पूजन-अर्चन का कार्यक्रम चल रहा है. घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है, तो प्रमुख स्थानों पर पूजा पंडाल तेजी से आकार लेने लगे हैं. आयोजन समिति के लोग बेहतर करने की कोशिश में जुटे हैं. खाने-पीने की चिंता छोड़कर हर कोई मां की आगवानी में जुटा हुआ है. खासकर रात में तेजी से काम चल रहे हैं. कई जगह सजावट का काम भी चल रहा है

शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है उत्तरपाली दुर्गा मंदिर

मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है. सोमवार को मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता माता की पूजा पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ की गयी. पंडित जगन्नाथ झा के अनुसार स्कंदमाता की उपासना से बाल रूप स्कंद भगवान की उपासना भी स्वयं हो जाती है. यह विशेषता केवल इन्हीं को प्राप्त है, सूर्य मंडल की अहिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज एवं शक्ति से संपन्न हो जाता है.

शारदीय नवरात्र शुरू होते ही दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. जहां उत्तरपाली दुर्गा मंदिर में आचार्य जगन्नाथ झा के मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय हो गया है. मंदिर के प्रति ऐसी मान्यता है कि यहां आकर पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग नवरात्र में म विशेष रूप से आकर पूजा अर्चना के करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें