12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को राशि का हस्तांतरण

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत एक क्लिक के साथ भुगतान किया गया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, शतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि भुगतान एवं स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत एक क्लिक के साथ भुगतान किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा लाभुकों के बीच आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, शतत जीविकोपार्जन एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बीच राशि भुगतान एवं नव स्वीकृत आवासों को स्वीकृत्यादेश से संबंधित पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम के उपरांत विस्तृत जानकारी देते हुए डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि जीविका अंतर्गत कुल 197 दीदीयों को व्यवसाय के लिए 65 लाख 89 हजार 435 रुपये व 234 जीविकाओं द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ 54 लाख 90 हजार रुपये का डेमो चेक प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के नव स्वीकृत आवासों के कुल 12 लाभुकों को स्वीकृत्यादेश पत्र का वितरण किया गया. जबकि लखीसराय जिला अंतर्गत कुल 1172 लाभुकों को स्वीकृत्यादेश का वितरण किया गया. जिसमें बड़हिया प्रखंड के 153 चानन के 116, हलसी के 166, लखीसराय सदर के 159, पिपरिया के 69, रामगढ़ चौक के 120 एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के 389 लाभुक शामिल हैं. लोहिया स्वच्छ बिहार, अभियान में 11 लाभुकों को स्वीकृत्यादेश प्रदान किया गया. उक्त कार्यक्रम में निदेशक, डीआडीए निदेशक राकेश कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, तकनीकी सहायक (आवास योजना) कन्हैया कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें