14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यगढ़ा में प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार, विपक्ष हुआ धराशायी

प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में चर्चा के बाद मतदान हुआ.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में चर्चा के बाद मतदान हुआ. यहां प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी व उप प्रमुख निलेश कुमार अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. हालांकि निलेश कुमार को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कड़ी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा. सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. मौके पर प्रेक्षक के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो खिलाफत अंसारी के अलावा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप मुख्य रूप से उपस्थित रहे. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के दरमियान सभी 34 पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.

प्रमुख खुशबू कुमारी को मिली निर्णायक जीत

प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ चर्चा के बाद सोमवार की अपराह्न 12 बजे मत विभाजन हुआ. जिसमें प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी के पक्ष में 20 पंचायत समिति सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया. जबकि उनके विपक्ष में 13 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. एक मत को रद्द घोषित किया गया. इस तरह 13-20 मतों से प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. इसके उपरांत प्रखंड उप प्रमुख निलेश कुमार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. चर्चा के उपरांत मत विभाजन में प्रखंड उप प्रमुख के पक्ष में 16 पंचायत समिति सदस्यों ने तथा विपक्ष में 16 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. दो मत रद्द घोषित किया गया. बराबरी की स्थिति में नियमों के मुताबिक प्रखंड उप प्रमुख निलेश कुमार की कुर्सी बरकरार रखी गयी.

अबीर गुलाल लगाकर मनायी खुशी

अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के उपरांत प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी एवं प्रमुख निलेश कुमार के समर्थकों ने एक दूसरे को माला पहनाकर व गुलाल लगाकर जश्न मनाया. प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी के खिलाफ पिछले वर्ष भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो पारित नहीं हो पाया.

कछियाना पंचायत के उप मुखिया के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

लखीसराय. थाना क्षेत्र अंतर्गत कछियाना पंचायत के उप मुखिया सह वार्ड संख्या 12 के सदस्य संजय कुमार व टनटन सिंह के विरूद्ध कछियाना पंचायत के कुल 15 वार्ड सदस्यों में से 12 वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लखीसराय बीडीओ ममता प्रिया को दिया. आवेदन को वार्ड सदस्य निशांत परवीन, अजय कुमार, नारद मंडल, फूलो देवी, नंदू पासवान, कुंदन कुमार, उषा देवी, शारदा देवी, जुली पासवान एवं पप्पू कुमार सभी उपस्थित होकर सामूहिक रूप से देकर उप मुखिया के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव को पारित करने के लिए आग्रह किया. वहीं इस संबंध में बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि आवेदन को कछियाना पंचायत के मुखिया आरती देवी को भेज दिया गया है, उनकी अध्यक्षता में बैठक होगी. ब्लॉक से एक पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें