22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुक परिवारों व स्वयं सहायता समूहों के बीच दी गयी 25.72 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य लाभुकों को कुल 1650.33 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की. इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर समीक्षा भवन से डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व लाभुक जुड़े.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य लाभुकों को कुल 1650.33 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की. इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर समीक्षा भवन से डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व लाभुक जुड़े. इस कार्यक्रम में डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किया. जिले में सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 1558 लाभार्थी परिवारों को पांच करोड़ 86 लाख 16 हजार रुपये, जीविका द्वारा गठित 1866 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में सात करोड़ 44 लाख 55 हजार रुपये और 328 जीविका स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा ऋण के रूप में 12 करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपये का हस्तांतरण किया गया. इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लाभुक परिवारों को शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त का भी हस्तांतरण किया गया. इस मौकेे पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीआरडीए निदेशक, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन, मनरेगा के डीपीओ सहित ग्रामीण विकास विभाग कई वरीय पदाधिकारी, जीविका कर्मी व जीविका दीदियां उपस्थित थे. बिहार में शराब बंदी कानून लागू किये जाने बाद सतत जीविकोपार्जन योजना की शुरुआत की गयी थी. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जीविका परियोजना चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें