फोटो-11-ऑनलाइन चालान काटती पुलिस. अररिया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर यातायात पुलिस उपाधीक्षक दीवान इकराम खान के नेतृत्व में सोमवार को जगह जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो लाख का जुर्माना वसूला है. यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला है. शहर के एडीबी चौक, चांदनी चौक व रानीगंज जाने वाली रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत शहर में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल चलने वाले चालक व चार चक्का वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाये चालकों के ऊपर कार्रवाई की गयी. साथ ही ऐसे चालकों को जुर्माना वसूलने के बाद सख्त हिदायत दी गयी कि यदि आगे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जायेगा. यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की पर्व-त्योहार के दौरान बाइक चोरी के बढ़ते मामले को देखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. आगे भी जारी रहेगा, मौके पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआइ अंकुर कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. ———- मेला से बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के जगता में दुर्गा पूजा को लेकर हो रहे जागरण में मेला देखने आए एक युवक का बाइक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया. इस बाबत पीड़ित बाइक मालिक सरसी थाना क्षेत्र हेमनगर निवासी राजू कुमार के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 446/24 दर्ज किया गया है. आवेदन में पीड़ित बाइक मालिक ने बताया है कि बीते शुक्रवार की रात्रि मेरा साला मेरी बाइक संख्या बीआर 38 एइ 3814 लेकर जगता मेला में जागरण देखने गया था. जहां से बाइक की चोरी हो गई. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————————————– 22 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार परवाहा. बौंसी पुलिस ने सोमवार को 22 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि सोमवार को छापामारी करने थाना क्षेत्र के रजवेली से गुणवंती आ रहा था. इसी दौरान पुलिस वाहन को देखकर एक बाइक सवार बाइक छोड़कर भागना चाहा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. बाइक संख्या बीआर 38 डी 9169 की तलाशी लेने पर 22 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति रजवेली वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल ऋषिदेव पिता फोचन ऋषिदेव बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है