फोटो-8- ग्रामीणों से आवेदन लेते विधायक. बथनाहा. बथनाहा पंचायत को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने के लिए बथनाहा के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी को एक ज्ञापन उनके आवास पर सौंपा. मांग किया की बथनाहा के ग्रामीणों को भी राहत सामग्री मिलनी चाहिए. लोगों ने मांग किया की बथनाहा पंचायत अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव भवानीपुर, दीपौल, फेना, बेलाही, नीरपुर, बघुआ के हजारों लोग बथनाहा पंचायत परमान नदी किनारे बसा हुआ है. बीते दिनों भारी वर्षा होने के कारण क्षेत्र में बाढ़ की स्थित उत्पन्न हो गई थी. लोग घर से बेघर होकर सड़क किनारे बसने को मजबूर हो गए थे. किसी भी जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों के द्वारा राहत सामग्री भी नहीं दिया गया. उनके साथ विधायक से मिलने गए ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग किया है. जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला भी शामिल थी. वहीं विधायक ने ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन को फारबिसगंज सीओ को अग्रसारित किया है. स्थल जांच कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ———– स्कूल से 20 हजार रुपये के सामान की चोरी पलासी. प्रखंड क्षेद्ध के चहटपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चहटपुर में 05 सितंबर की रात्रि विद्यालय का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर प्रधानाध्यापक शमसुल कमर ने पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक शमसुल कमर ने कहा है कि 05 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर एमडीएम कक्ष का एमडीएम का बर्तन, चावल, पंखा व अन्य उपकरण सहित करीब 20 हजार रुपये का सामना चोरों ने चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है