16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्तरंजन में पार्किंग होगी नि:शुल्क चिरेका के आदेश से बढ़ी परेशानी

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) प्रबंधन के आदेश से रेल नगरी चित्तरंजन में दुर्गापूजा कमेटियों के बीच खलबली मची हुई है और पुलिस के लिए भी परेशानी बढ़ गयी है. चिरेका प्रबंधन ने कहा है कि दुर्गापूजा के दौरान पार्किंग नि:शुल्क होगी.

आसनसोल.

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) प्रबंधन के आदेश से रेल नगरी चित्तरंजन में दुर्गापूजा कमेटियों के बीच खलबली मची हुई है और पुलिस के लिए भी परेशानी बढ़ गयी है. चिरेका प्रबंधन ने कहा है कि दुर्गापूजा के दौरान पार्किंग नि:शुल्क होगी. दर्शनार्थियों की कतार बनाये रखने और निर्दिष्ट क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए पूजा समितियों द्वारा उचित पहचान वाले स्वंयसेवकों की व्यवस्था की जानी चाहिए. शुल्क वाली पार्किंग के लिए किसी भी पूजा समिति ने अनुमति नहीं ली है, इसलिए पार्किंग नि:शुल्क होगा. हालांकि किसी भी पूजा समिति के पास इतना लोकबल नहीं होता है कि पंडाल में भीड़ नियंत्रित करने के साथ-साथ निःशुल्क पार्किंग के लिए स्वंयसेवक तैनात कर सके. जहां भीड़ सबसे ज्यादा होती है, वहां स्थिति अराजक हो सकती है. पूजा कमेटी इस बार पार्किंग करेगी या नहीं यह भी साफ नहीं है. जिसे लेकर पुलिस भी चिंतित है. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश ने कहा कि रेलवे प्रशासन से एकबार इस विषय में पुलिस की ओर से भी बात की जायेगी.

गौरतलब है कि दुर्गापूजा के दौरान वाहनों की भीड़ आम दिनों की तुलना में 50 गुणा से अधिक बढ़ जाती है. हर कोई वाहन में सवार होकर पूजा देखने निकलता है. चाहे वह निजी वाहन हो या किराया पर हो. जिसके कारण सड़कों पर वाहनों का लंबी जाम लगता है. पूजा देखने जाने से पहले सुरक्षित जगह पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था पूजा कमेटी करती है. जिसकी सूची पुलिस को दी जाती है कि पार्किंग होगी? पुलिस पूरी तरह से पार्किंग का निरीक्षण करके सुरक्षा के सारे इंतजाम को देखती है. सभी पूजा पंडालों में पार्किंग का संचालन स्थानीय कुछ क्लब या संगठन के लड़के करते हैं. जिससे उन्हें कुछ आय होती है. दर्शनार्थी को भी सुरक्षित पार्किंग करने की जगह मिलती है, ट्रैफिक भी नियंत्रण में रहता है.

वाहन चोरों की हो सकती है चांदी चरमरा सकती है ट्रैफिक व्यवस्था भी

चिरेका प्रबंधन द्वारा फ्री पार्किंग की घोषणा से पूजा समितियों ने पार्किंग पर कोई निर्णय नहीं लिया है. पूजा की भीड़ रेल नगरी में मंगलवार से शुरू हो जायेगी. ऐसे में पार्किंग नहीं होने से लोगों को ट्रैफिक की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. लोग जहां-तहां वाहन खड़ा कर देंगे, देखने वाला कोई नहीं होगा. इसके साथ-साथ वाहन चोरी का खतरा भी काफी बढ़ जायेगा. घर के सामने से चोर बाइक लेकर उड़ जा रहे हैं तो पूजा की भीड़ में इनकी चांदी होने की उम्मीद है. खबर लिखे जाने तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें