गुमला.
घाघरा थाना के इटकिरी गांव के समीप रांची-नेतरहाट मार्ग पर रविवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल है. इटकिरी गांव के मुख्य सड़क पर खड़े ट्रक में स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी, जिससे आदर गांव निवासी पंकज उरांव (14) व रवि उरांव (18) की मौत सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं एक अन्य घायल अरविंद महतो (20) का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते सोमवार की सुबह एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. ज्ञात हो कि रविवार की रात उपरोक्त तीनों युवक स्कूटी से आदर गांव से घाघरा की ओर आ रहे थे. इस बीच इटकिरी के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गये थे. भाजपा नेता अशोक उरांव समेत अन्य लोगों की मदद से घाघरा अस्पताल लाया गया. परंतु युवकों की स्थिति गंभीर देखते हुए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दो युवकों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रक दो घंटे से बीच सड़क पर खड़ा था. अंधेरा होने के कारण स्कूटी सवार देख नहीं सके और ट्रक से जा टकराये.बोलेरो के धक्के से महिला की मौत
गुमला.
सदर थाना के नेशनल हाइवे स्थित खरका के समीप बादाम बेचने डेली मार्केट जा रही खरका निवासी चंद्रावती देवी (55) को बोलेरो ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बोलेरो चालक घटनास्थल से तेजी से गुमला की ओर फरार हो गया. इसके बाद गांव के ही स्कूटी सवार दो लोग घायल महिला को स्कूटी के बीच में बैठा कर स्थानीय स्तर पर इलाज कराने खरका ले गये. जहां से बोलेरो की मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.अधिक शराब पीने से महिला की मौत
गुमला.
शहर के बड़ाइक मुहल्ला अखाड़ा निवासी रीना केरकेट्टा (25) की मौत अधिक शराब का सेवन करने से घर में सोये-सोये हो गयी. परिजनों ने गुमला थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में पति अजय लोहरा ने बताया कि उसकी पत्नी प्रतिदिन शराब का सेवन करती थी. रविवार की दोपहर तीन बजे खड़िया पाड़ा जाने की बात कह कर निकली थी. इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटी. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे घर पहुंची. उसने बताया कि वह खड़िया पाड़ा में कहीं गिर गयी थी. उसने घर में पानी मांग कर पीया और नशे की हालत में होने पर उसने कहा सोने दो. इसके बाद वह सो गयी. काफी देर होने पर परिजन उसे उठाने पर नहीं उठने पर उसकी मौत की जानकारी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है