17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोया पर्स मिलने पर पीड़ित परिवार के चेहरे पर दिखी खुशी

बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव के पशु चिकित्सक डॉ मृत्युंजय मौर्य ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए एक गरीब परिवार के बच्चों व परिजन को दुर्गापूजा त्योहार की खुशियां लौटा दी

रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव के पशु चिकित्सक डॉ मृत्युंजय मौर्य ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए एक गरीब परिवार के बच्चों व परिजन को दुर्गापूजा त्योहार की खुशियां लौटा दी. दरअसल, सोमवार को भोरेया गांव निवासी मुंशी बैठा पत्नी व बच्चों के साथ बेलांव बाजार में त्योहार पर कपड़ा व सामान खरीदने जा रहे थे. उसी समय उनका पर्स गिर गया, जिसमें नौ हजार 940 रुपये थे. पर्स सबार बेलांव मुख्य पथ पर बेलांव स्थित साई मंदिर के रास्ते जा रहे डॉ मृत्युंजय मौर्य के हाथ लग गया. उनके द्वारा पर्स स्वामी काे वापस करने के लिए बेलांव थानाध्यक्ष अनीश कुमार को दे दिया गया. इधर, पर्स गिरने की जानकारी मुंशी बैठा को हुई पूरा परिवार रोते हुए पर्स को बेलाव बाजार में खोजने लगे. थाने से जा रहे डॉक्टर जैसे ही उनलोगों को रोते बिलखते देखा, तो पूछा कि क्या बात है, तब मुंशी ने बताया मेरा पर्स कहीं गिर गया है. पूरे परिवार को लेकर बच्चों के कपड़े व त्योहार के लिए सामान खरीदने आये थे. इतना सुनते ही उन्हें साथ लेकर डॉ पुनः थाना आ गये और थाना प्रभारी को पूरी बात बतायी. यहां पीड़ित द्वारा पर्स की पहचान के लिए सभी बातें सही बताने व पर्स में रखा आधार कार्ड मिलाकर देखा गया, तो मुंशी का आधार कार्ड पर्स में ही था. इसके बाद जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार को पैसे व पर्स मिलते ही पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी का लहर दौड़ पड़ी. उन्होंने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया. थानाध्यक्ष ने भी कहा मृत्युंजय मौर्य ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लोगों को एक अच्छा संदेश दिया है. कहा कि सभी लोगों को किसी की कोई वस्तु गिरी मिले, उसे थाना को दें, अन्यथा पता हो तो पीड़ित के सामान को उनके तक पहुंचा देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें