14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूरसराय में अधेड़ की ट्रक से कुचलकर गयी जान

मॉनिँग वॉक के लिये घर से निकले अधेड़ की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी़ सोमवार की सुबह यह सड़क हादसा नूरसराय थाना क्षेत्र के एसएच 78 बिहटा सरमेरा पथ पर हुआ.

नूरसराय. : मॉनिँग वॉक के लिये घर से निकले अधेड़ की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी़ सोमवार की सुबह यह सड़क हादसा नूरसराय थाना क्षेत्र के एसएच 78 बिहटा सरमेरा पथ पर हुआ. मौके से भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया़ सीमेंट लदे ट्रक को पुलिस जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है़ मृतक की पहचान चरुईपर गांव निवासी गोरे लाल मिस्त्री के रूप में किया गया़ घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस व उप प्रमुख अविनाश कुमार मौर्य घटना स्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पुलिस को सौप दिया. बीच सड़क पर ट्रक होने से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ वहीं मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचकर शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे़ मृतक के पुत्र व ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की सुबह फोरलेन पर मुजफ्फरपुर की ओर घूमने के लिये पैदल जा रहे थे़ तभी चरुइपर अहारा खंधा के समीप सीमेंट लोडेड ट्रक जो भागन बिगहा की ओर जा रही थी जो उन्हें कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी़ मृतक के शव कमर से अलग हो गया था़ देखने वाले हर किसी को इस दर्दनाक घटना झकझोर कर रख दिया़ मौके पर प्रखंड उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य व स्थानीय थाना के दरोगा राजेश ठाकुर ने मृतक के परिजन को सांत्वना देते हुए पारिवारिक लाभ दिलाने का भरोसा दिलाते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है़ चालक को गिरफ्तार किया गया है जबकि सीमेंट लोडेड ट्रक को भी जब्त किया गया है़ अग्रिम करवाई की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें