गया न्यूज : रूस, यूक्रेन सहित 19 देशों के श्रद्धालु रविवार को पहुंचे गया, विष्णु पद मंदिर का किया भ्रमण
गया़
पितरों की मोक्ष स्थली गयाजी में पितृपक्ष मेले की समाप्ति के बाद जहां देश के विभिन्न राज्यों के तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला अब भी जारी है, वहीं सोमवार को दुनिया के 19 देशों के 160 विदेशी श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति, मोक्ष प्राप्ति व उनकी जन्म-मरण से मुक्ति की कामना को लेकर फल्गु नदी के पश्चिमी तट स्थित देवघाट पर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड पूरा किया. इन विदेशी श्रद्धालुओं का पिंडदान ओड़िसा भवन के पंडाजी नागेंद्र कटरियार ने संपन्न कराया. सभी विदेशी श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर से जुड़े हैं. रूस, यूक्रेन, जर्मनी, लियवा, काजिस्तान, इजरायल, रिपब्लिक ऑफ कोरिया सहित 19 देश के श्रद्धालुओं ने देवघाट के अलावा विष्णुपद मंदिर व अक्षयवट वेदी पर पिंडदान श्राद्धकर्म व फल्गु तीर्थ में तर्पण कर अपने पितरों की जन्म-मरण से मुक्ति की कामना की. मालूम हो कि सभी विदेशी श्रद्धालु रविवार को गयाजी पहुंचे व विष्णु पद मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किये. पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण के कर्मकांड के दौरान सभी विदेशी श्रद्धालु भारतीय परिधान में थे. इन श्रद्धालुओं में काफी संख्या में विदेशी मूल की महिलाएं भी शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है