बोकारो, सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके…के साथ सोमवार को सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की गयी. मौका था श्री अयप्पा मंदिर सेक्टर पांच में आयोजित 101 कन्या पूजन के साथ मां दुर्गा की आराधना का. श्रद्धा व विश्वास के साथ आयोजन अयप्पा सेवा संगम व सेवा भारती की ओर से किया गया. सेवा भारती व आस-पास के गांवों से कन्याओं को मंदिर परिसर में एक साथ लाया गया. उन्हें समारोहपूर्वक तिलक लगाया गया. लाल चुनरी पहनायी गयी. सभी की पूजा की गयी. जय माता दी…का जयकारा लगा. माता के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा. सभी कन्याओं को दक्षिणा के साथ पूड़ी, चना व खीर का भोग लगाया गया. कन्या पूजन के दौरान माहौल भक्तिमय हो गया. अयप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने पूजन समारोह की शुरुआत की. श्री राजगोपाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के बच्चों को ब्रह्मांड में रचनात्मकता और ऊर्जा की अभिव्यक्ति ‘शक्ति‘ के महत्व को समझने का अवसर देने के लिए आमंत्रित किया गया था. बच्चों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता से अवगत होना बहुत जरूरी है. सेवा भारती अध्यक्ष शशिन्द्रन करात ने कहा कि ऐसे समय में जब समाज में कठिन समय है, इस तरह की पहल लोगों को नारी ऊर्जा के महत्व का एहसास कराने व उन्हें ब्रह्मांड में सम्मान और मूल्य प्रदान करने की दिशा में एक कदम है. सेवा भारती के सदस्यों ने देवी अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना की. गायत्री मंत्र का जाप किया. प्रसाद वितरण के साथ सभी भक्तों ने देवी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा-अर्चना में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सहित के कर्मी भी शामिल हुए. उपाध्यक्ष मोहनन आर नायर, बाबूराज, सुरेश कुमार केए, वासुदेवन नंबूदरीपाद, सेवा भारती अध्यक्ष शशिन्द्रन करात, उपाध्यक्ष वासुदेवन नंबूदरीपाद, यशपाल, अर्जुन देव तनेजा, महासचिव जयनंदन तिवारी, कोषाध्यक्ष शिव शंकर, श्याम जैन, विकाश अग्रवाल, राजू, श्री अयप्पा पब्लिक की स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है