21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: 40,500 रुपये से ज्यादा बोनस के लिए शीघ्र वार्ता करने की उठी मांग

Bokaro News: ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो का प्लांट गोल चक्कर पर प्रदर्शन, इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के राष्ट्रीय नेता व एनजेसीएस के वरिष्ठ सदस्यों के आह्वान पर हुआ कार्यक्रम

बोकारो, बिना शर्त 39 महीने का एरियर का भुगतान करने, अविलंब वेतन समझौता करने, एएसपीएलआइएस (बोनस स्कीम) रद्द कर 40,500 रुपये से ज्यादा बोनस के लिए अविलंब वार्ता शुरू करने सहित अन्य लंबित मांग को लेकर इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस के राष्ट्रीय नेता व एनजेसीएस कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों के आह्वान पर सोमवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो की ओर से बीएसएल के गोल चक्कर के पास सेल प्रबंधन की मनमानी व मजदूर विरोधी कदम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में सैकड़ों स्थाई व ठेका मजदूरों ने भाग लिया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

एकतरफावाद की नीति बंद करे सेल प्रबंधन

प्रदर्शन के माध्यम से यूनियन नेताओं की ओर से एक जनवरी 2022 से एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट सभी मजदूरों को देने, एडब्लूए की राशि को ठेका मजदूरों के बेसिक पे में शामिल करने, स्थाई प्रकृति के काम करने वाले ठेका मजदूरों को स्थाई करने, बीजीएच में मेडिकल चेकअप के बहाने बैक डोर से ठेका मजदूरों की छंटनी पर रोक लगाने, एकतरफावाद की नीति को बंद कर द्विपक्षीय वार्ता नीति को अपनाने, आरआइएनएल के मजदूरों को नया वेज देने और मजदूर आंदोलन में भाग लेने के कारण प्रतिशोध पूर्ण कार्रवाई निलंबन, चार्जशीट व स्थानांतरण आदेश को वापस लेने आदि मांगों को विशेष रूप उठाया गया.

14-15 को होगा दो दिवसीय महाधरना

वक्ताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन मजदूरों के प्रति संवेदनहीन हो गया है. प्रबंधन की कोई भी शर्त व मनमानी अब मजदूर नहीं चलने देंगेे. 14-15 अक्तूबर को महात्मा गांधी गोलंबर सेक्टर चार के पास दो दिवसीय महाधरना दिया जायेगा. नवंबर में दो दिवसीय हड़ताल होगी. प्रदर्शन को मुख्य रूप से इंटक के बीएन चौबे, सीटू के बीडी प्रसाद, एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के राजेंद्र सिंह व बीएमएस के विनोद कुमार ने संबोधित किया. अध्यक्षता एटक के सत्येंद्र कुमार ने किया. एसके मिश्रा, केएन सिंह, आरके सिंह, रंजय कुमार, अबु नसर, आरके गोरांई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें