19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: प्रेम से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी…

Bokaro News: नवरात्र को लेकर भक्तिमय हुआ बोकारो जिले का माहौल, मां के जयकारों से गूंज रहे इलाके

बोकारो, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…, मैं परदेशी हूं, पहली बार आया हूं…, आज तेरा जगराता माता…, प्रेम से बोलो जय माता दी… बोकारो समेत आसपास का माहौल में मां भगवती की श्रद्धा घुली हुई है. नवरात्र के मौके पर विभिन्न पूजन स्थल व पूजा कमेटी की ओर से आयोजित पूजा में मां भक्ति गीत माहौल को भक्तिमय बना रहा है. लोग घर में मां कलश को स्थापित कर पूजा, तो कर ही रहे हैं, साथ ही साथ कार्य के लिए बाहर जाने के पहले मंदिर में मां दर्शन कर रहे हैं. बोकारो के सभी सेक्टर में माता पूजन के लिए सार्वजनिक आयोजन किया गया है. स्थानीय लोग नौ दिवसीय पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं मां भवानी की संध्या आरती में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त घर से थाल सजाकर मां दरबार पहुंच रहे हैं. हृदय ताल से मां का जयकारा कर रहे हैं. धर्म की जय हो, अधर्म का नाश व विश्व कल्याण को मंत्र मानकर आपसी सद्भाव को बढ़ा रहे हैं.

पंडाल लेने लगे आकार

बोकारो शहर का दुर्गा पूजा आसपास के लिए कौतूहल का विषय रहता है. विभिन्न सेक्टरों में बनने वाले पंडाल, मूर्ति, आंतरिक दृश्य व मेला आकर्षण का केंद्र होता है. इस कारण दूर-दूर से लोग यहां के मेला का आनंद उठाने आते हैं. नवरात्र के पांचवें दिन सोमवार को विभिन्न सेक्टरों में बन रहे पंडाल अब आकार लेने लगे हैं. सेक्टर दो, नौ व 12 में बनने वाला पंडाल अभी से लोगों को आकर्षित करने लगा है.

सेक्टर तीन में डांडिया के जरिये हुई माता की भक्ति

बोकारो, हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, है पहाड़ों वाली.., इंडारो-पिंडारो तेरी चलती कमर है लट्टू… ऐसे कई भक्ति व बॉलीवुड फ्युजन गीतों में युवती व महिलाओं ने डांडिया रास के जरिये मां की भक्ति की. सेक्टर 03 वट वृक्ष के पास आयोजित डांडिया कार्यक्रम की शुरुआत माता की आरती के साथ हुई. कार्यक्रम के जरिये भक्ति व ऊर्जा का संचार हुआ. मौके पर रीता सिंह, नीलमा श्रीवास्तव, आरती, मौसमी, उषा, गुड़िया, कावेरी, सीमा, ज्योति, सरिता व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें