साहिबगंज. दुर्गा पूजा को लेकर शहर के बाजार व मुख्य सड़कों में चहल पहल बढ़ गयी है. आम दिनों के मुकाबले बाजारों में भीड़ ज्यादा हो गयी है. लोग अपनी खरीदारी करने बाजार में उतर आये हैं. पर अगर ट्रैफिक व्यवस्था की बात की जाये तो ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. शारदीय नवरात्रि के चौथे पूजा तक शहर में कहीं भी किसी भी मोड़ पर पुलिस बल या ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं हुइ. सोमवार को शहर के स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोड़ व पूर्वी फाटक के निकट जिला पुलिस के जवान को तैनात किया गया. वह भी सिर्फ जाम लग जाने के बाद उसे हटाने के लिए तैनात किये गये. दरअसल, प्रशिक्षण प्राप्त ट्रैफिक जवान को कहीं भी अब-तक नहीं लगाया गया है. जबकि शहर के आधे भीड़-भाड़ वाले इलाकों को महज तीन जवान पर छोड़ा गया है, जिस कारण जाम लगने की स्थिति बिल्कुल निजात नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लोगों का सवाल उठना लाजमी है कि आखिर जाम की समस्या से शहरवासी को कब तक निजात मिलेगा. प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी ई-रिक्शा चालक यातायात के नियमों को मानने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं. नगर परिषद की ओर से ई-रिक्शा का रूट चार्ट व स्टैंड का स्थान तय कर दिया गया था. इसके बावजूद अपनी मनमानी करते हुए ई-रिक्शा शहर के जहां-तहां लगाकर बीच सड़क पर से पैसेंजर उठाते हैं. इसके रोकने वाला कोई नहीं है. लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा को जहां-तरह खड़ा होने ना दिया जाये. बल्कि रूट के अनुसार यातायात के नियमों के अंतर्गत ही चलाया जाये. क्या कहते हैं पुलिस कप्तान पूजा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किये जा रहे हैं. क्योंकि जिले में जवानों की कमी होने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. परंतु पूजा के पूर्व सभी स्थिति पर काबू कर लिए जायेंगे. – अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है