24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष व मेहनत से ही हासिल होगा लक्ष्य : रवींद्र कुलकर्णी

टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी ने यूनियन कार्यालय में सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन का उद्देश्य केवल किसी लक्ष्य को हासिल करना न होकर प्रसन्नता के साथ सफलता प्राप्त करना होना चाहिए.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सोमवार को प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी को विदाई दी गयी. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने शॉल ओढ़ा कर और स्मृति चिह्न देकर उन्हें विदाई दी. मौके पर प्लांट हेड ने कहा कि कोई भी लक्ष्य बिना संघर्ष और मेहनत के प्राप्त नहीं हो सकता. लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय व उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करना होता है. कहा कि जीवन का उद्देश्य सिर्फ लक्ष्य हासिल करना न होकर प्रसन्नता के साथ सफलता प्राप्त करना होना चाहिए. जो बेहतर कार्य हो रहा है, उसे लगातार करते रहना है. जो कमियां हैं, उसे मिलकर दूर करना है. भविष्य निर्माण के लिए लगातार प्रयास जारी रखना है. इन मूल मंत्रों के साथ हम सभी आगे बढ़ सकते हैं.

15 अक्तूबर से नये प्लांट हेड योगदान देंगे :

रवींद्र कुलकर्णी ने कहा कि 15 अक्तूबर से टाटा मोटर्स के नये प्लांट हेड के तौर पर सुनील कुमार तिवारी योगदान देंगे. वे टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से पूरी तरह परिचित हैं. साथ ही उन्हें कई कंपनियों में कार्य करने का अनुभव है. आशा करते हैं कि वे बेहतर तालमेल के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभायेंगे. धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा और मंचसंचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर कंपनी के एचआर मोहन गंटा, आइआर हेड सौभिक राय सहित यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

गुणवत्ता, सेफ्टी के साथ उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि रवींद्र कुलकर्णी के नेतृत्व में कंपनी ने नया मुकाम हासिल किया है. प्रबंधन और यूनियन के बेहतर तालमेल से तमाम बाधाएं दूर हुईं. आरके सिंह ने कहा कि प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के नेतृत्व में जमशेदपुर प्लांट ने गुणवत्ता, सेफ्टी के साथ उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया. कर्मचारियों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को पूरा करने में उनकी अहम भूमिका रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें