Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट से एयर अलायंस की विमान सेवा शुरू होने के बाद से ही इसकी दयनीय यात्री सुविधा से अक्सर यात्री परेशान रहते हैं. आमतौर पर शहर के लोग किसी मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक व आधिकारिक जरूरी काम से जल्दी पहुंचने के लिए विमान सेवा पर निर्भर रहते हैं. लेकिन यहां पर एयर अलायंस की मनमानी के कारण अक्सर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रविवार को भी राउरकेला से भुवनेश्वर जानेवाले यात्रियों को इसी तरह की परेशानी से दो-चार होना पड़ा. एयर अलायंस ने रि-शेड्यूल्ड समय से 10 मिनट पहले उड़ान कैंसिल करने की घोषणा कर दी. जबकि इसका कोई कारण बताना भी उचित नहीं समझा गया. जानकारी के अनुसार, रविवार को राउरकेला से भुवनेश्वर जानेवाली एयर अलायंस की उड़ान का समय 2.50 बजे था. जिससे भुवनेश्वर जानेवाले यात्री एक घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच गये थे. लेकिन इस दौरान कुछ नहीं बताया गया. बाद में बताया गया कि यह विमान यहां आने के बाद शाम के 5.10 बजे उड़ान भरेगा. जिससे यात्रियों में रोष देखा गया. उनका कहना था कि यदि इसे रि-शे्ड्यूल्ड करना था, तो पहले ही बता देना चाहिए था, ताकि जिन्हें जरूरी काम से जाना था, वे दूसरी व्यवस्था कर पाते. वहीं यहां पर इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए बैठने तक के लिए उपयुक्त स्थान नहीं था. जिससे यात्री धूप में तपते हुए इंतजार करते रहे. इसके बाद शाम पांच बजे अचानक बताया गया कि अब यह फ्लाइट कैंसिल हो गयी है.
किसी को मां के निधन पर, तो किसी को इमरजेंसी मीटिंग में जाना था
यात्रियों का आरोप है कि उन्हें विमान सेवा कैंसिल करने का कारण तक नहीं बताया गया. साथ ही यह भी कहा कि यदि विमान आ भी जाता, तो शाम के समय उड़ान नहीं भर पाता, क्योंकि यहां पर आइएलएस की सुविधा नहीं है. जिससे यात्रियों में भारी आक्रोश देखा गया. इन यात्रियों में कुछ ऐसे भी थे, जिन्हें जरूरी काम से भुवनेश्वर जाना था. जिसमें एक यात्री की मां का निधन हो गया था और उन्हें आपातकालीन स्थिति में भुवनेश्वर जाना था. वहीं किसी को अगले दिन सुबह 10.30 बजे कार्यालय की अर्जेंट मीटिंग में शामिल होना था, तो कई यात्री जरूरी काम से ही भुवनेश्वर जा रहे थे. लेकिन ऐन वक्त पर फ्लाइट कैंसिल होने से ट्रेन अथवा बस में भी टिकट मिलना संभव नहीं था. फेस्टिवल सीजन को लेकर ट्रेनों व बसों में भीड़ के कारण टिकटों की मारामारी है. जिससे यात्रियों को निजी वाहन अथवा किराये की टैक्सी कर भुवनेश्वर रवाना होना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है